Posts

Showing posts from February, 2018

Hindi in news

मुंबई !! 2018 की अबतक की सबसे विवादित फिल्म रही संजय लीला भंसाली की पद्मावत देश ही नहीं विदेश में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 540 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. इस खुशी के मौके पर पूरी टीम 24 फरवरी को सक्सेस पार्टी करने जा रही है. इस पार्टी में तकरीबन 150 मेहमान आएंगे. इस पार्टी का वेन्यू भी खास होगा लेकिन इसे लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है. भंसाली ने कहा-दर्शकों की सराहना फिल्म से सबसे बड़ी सफलता ! इस खुशी के मौके पर फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का कहना है कि पद्मावत की सफलता मेरे लिए स्पेशल जगह रखती है. यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है. मैं भारतीय परंपरा को पूरी दुनिया में दिखाना चाहता हूं. दर्शकों की सराहना ही मेरे लिए फिल्म को लेकर सबसे बड़ी सफलता है. खबरों की मानें तो पार्टी में शाहिद कपूर अपने बिजी शेड्यूल के चलते नहीं पहुंच सकेंगे. पिछले दिनों रणवीर और शाहिद के बीच कोल्ड वार भी देखी गई थी. पद्मावत भारत की 9वीं ऐसी फिल्म बन गई है जिसने दुनियाभर में 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

News in Hindi

नई दिल्ली !! दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने में अभी वक्त है, लेकिन वहां सियासी पारा गर्म है। सुपरस्टार रजनीकांत की पार्टी बनाने की घोषणा के बाद राज्य के एक अन्य स्टार कमल हासन बुधवार को अपनी नई पार्टी की घोषणा करने वाले हैं। इसे लेकर देशभर में हलचल है। हासन की पार्टी की लॉन्चिंग के अवसर पर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। केजरीवाल के इस लॉन्चिंग पार्टी में शामिल होंगे और इसे लेकर सियासी अटकलें भी तेज हो गई हैं। हासन कल पार्टी का नाम और झंडे की घोषणा करेंगे ! गौरतलब है कि केजरीवाल और हासन के बीच पिछले साल मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के बाद हासन ने केजरीवाल को करप्शन के खिलाफ योद्धा के तौर पर पेश किया था। हासन मंगलवार को लॉन्चिंग की तैयारियों का जायजा लेने मदुरै पहुंच रहे हैं। हासन कल यहां पार्टी का नाम और झंडे की घोषणा करेंगे।  हासन मदुरै में अपनी पार्टी लॉन्च करेंगे। पार्टी लॉन्च से पहले हासन रजनीकांत, विजयकांत और DMK चीफ एम करुणानिधि से मिल चुके हैं। दक्षिण के दो सुपरस्टार रजनीकांत और हासन की एंट्री से तमिलनाडु की राजनीति दिलचस्प हो

Latest Hindi in News

नई दिल्ली !! BJP का केंद्रीय कार्यालय अशोक रोड से DDU मार्ग पर शिफ्ट होने के बाद ट्रैफिक पुलिस की टेंशन बढ़ गई है। अगले साल लोकसभा चुनाव भी हैं, ऐसे में BJP दफ्तर के यहां आने से DDU मार्ग पर VVIP मूवमेंट भी काफी बढ़ जाएगा। इसके चलते नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वालों को काफी दिक्कत पेश होने वाली है।   ट्रैफिक पुलिस ने DDA के तहत काम करने वाली एक्सपर्ट बॉडी यूटीपैक (यूनिफाइड ट्रैफिक ऐंड ट्रांसपॉर्टेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर - प्लैनिंग ऐंड इंजिनियरिंग - सेंटर) को चिट्ठी लिखकर सुझाव मांगे हैं कि DDU मार्ग पर बढ़ने वाले कंजेशन को कैसे कम किया जा सकता है। ट्रैफिक पुलिस को मंडी हाउस, ITO, तिलक मार्ग पर VIP रूट लगाना पड़ेगा ! ट्रैफिक पुलिस को मंडी हाउस, ITO, तिलक मार्ग जैसे प्रमुख इलाकों में VIP रूट भी लगाना पड़ेगा, जिसका आम ट्रैफिक पर बहुत असर पड़ेगा। BJP दफ्तर के अलावा कई और नए सरकारी दफ्तर भी इसी रोड पर शिफ्ट होने वाले हैं। आम आदमी पार्टी और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी का ऑफिस पहले से इसी रोड पर है। ऐसे में आने वाले समय में DDU मार्ग पर ट्रैफिक बढ़ने की आशंका को भांपते हुए ट्रै

Moradabad in News

कोलकाता !! पश्चिम बंगाल में अपने पैर मजबूत करने में लगी BJP को सोमवार रात को पार्टी के भीतर ही विरोध देखना पड़ा. पार्टी की सांसद और पश्चिम बंगाल में BJP लीडर रूपा गांगुली ने पार्टी के राज्य प्रभारी दिलीप घोष पर अभद्रता करने के आरोप लगाए हैं. पूर्व अभिनेत्री रूपा गांगुली ने सोमवार रात करीब साढ़े 12 बजे यह ट्वीट किए. उन्होंने कहा है कि दिलीप घोष ने उन्हें सार्वजनिक तौर पर बेइज्जत किया. रूपा ने आगे कहा है कि वह PM मोदी और BJP अध्यक्ष अमित शाह से तो संपर्क कर सकती हैं, लेकिन दिलीप घोष से संपर्क करना मुश्किल हो गया है. PM और BJP अध्यक्ष से संपर्क करना काफी आसान  दिलीप घोष   ! रूपा गांगुली ने कहा है कि PM और BJP अध्यक्ष से संपर्क करना काफी आसान है, लेकिन दिलीप घोष के मामले में ऐसा नहीं है. रूपा ने कहा है कि राज्य के पार्टी प्रभारी दिलीप घोष के मीडिया प्रभारी ने उनकी घोष तक पहुंच को रोक दिया है. रूपा ने एक ट्वीट में दिलीप घोष को टैग करके लिखा, 'मंगलवार सुबह अपने मीडिया प्रभारी से मुझसे संपर्क करने को कहें. पार्टी की कोर कमेटी के ग्रुप पर कोई भी किसी मैसेज का जवाब नही

Delhi in News

नई दिल्ली !! दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार अब एक नए विवाद में फंसती दिख रही है। आरोप है कि मुख्यमंत्री आवास पर राज्य के चीफ सेक्रटरी अंशु प्रकाश के साथ हाथापाई की गई है। हालांकि सीएम केजरीवाल के ऑफिस ने ऐसी किसी भी घटना से साफ इनकार किया है।  चीफ सेक्रटरी ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों पर थप्पड़ मारने और अपशब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाया। यह सबकुछ सीएम की मौजूदगी में हुआ, जिसकी वजह से दिल्ली सरकार को विपक्ष का तगड़ा विरोध भी झेलना पड़ रहा है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने केजरीवाल से माफी मांगने की मांग की है। उधर घटना पर विरोध जताते हुए दिल्ली में ईयेज़ असोसिएशन ने हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। आरोपों पर आप की सफाई ! हालांकि इस घटना के बाद आप ने इन आरोपों पर सफाई दी है। एक बयान जारी कर आप ने कहा कि दिल्ली के 2.5 लाख परिवारों का आधार राशन कार्ड से नहीं जुड़े होने के कारण उन्हें राशन नहीं मिल पाया है। इसके कारण उन क्षेत्र के विधायकों पर लोगों का काफी दबाव है। इसी पर सीएम के घर पर विधायकों की बैठक थी। इस दौरान चीफ सेक्रटरी ने सवालों का जवाब देने से य

Ghaziabad in News

नई दिल्ली ! ! वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस साल के बजट में कई अहम प्रस्ताव किए हैं. इन प्रस्तावों में टैक्स के मोर्चे पर भी कई बदलाव किए गए हैं. 1 अप्रैल से लागू होने वाले इन बदलावों को आपके लिए जानना  इसलिए भी जरूरी है क्योंक‍ि आगे टैक्स प्लानिंग में यह अहम भूमिका निभाएंगे.  टैक्स से जुड़े ये 8 बदलाव आपको न सिर्फ आपकी टैक्सेबल इनकम समझने में मदद करेंगे, बल्कि आपके लिए टैक्स प्लानिंग करना भी आसान हो जाएगा. आगे जानिए इनके बारे मे.   स्टैंडर्ड ड‍िडक्शन :  सैलरीड क्लास को 40 हजार रुपये का स्टैंडर्ड ड‍िडक्शन का फायदा मिलेगा. इसकी वजह से वेतनभोगियों की टैक्सेबल इनकम में से 40 हजार रुपये कम हो जाएंगे.    लगेगा 4 फीसदी सेस :  आयकर पर लगने वाला एजुकेशन सेस 3 फीसदी से बढ़कर 4 फीसदी हो जाएगा. बजट में इसका प्रावधान किया गया था. इसका मतलब यह है कि अब आपको जो भी टैक्स भरना होगा, उस पर 4 फीसदी सेस देना होगा.   लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स लगेगा :  शेयर बाजार और इक्व‍िटी लिंक्ड फंड में निवेश से मिलने वाले लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स पर अब टैक्स लगेगा. हालांक‍ि यह टैक्स उन लोगों को

Noida in News

नई दिल्ली !! पाकिस्तान पर चीन का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान में चीन का असर कितना हो गया है, यह इसी बात से समझा जा सकता है कि वहां की सीनेट ने चीन की मंदारिन भाषा को देश के आधिकारिक भाषा का दर्जा दे दिया है. पाकिस्तान पर चीन का दबदबा इस तरह बढ़ना चिंताजनक है. कई अंतरराष्ट्रीय प्रेक्षक यह कहते रहे हैं कि पाकिस्तान चीन का उपनिवेश जैसा बनता जा रहा है. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार मंदारिन को पाकिस्तान में आधि‍कारिक भाषा का दर्जा दिया गया है. चीन में मंदारिन और कैंटोनीज जैसी कई भाषाएं प्रचलित हैं, लेकिन सबसे ज्यादा मंदारिन बोली जाती है. चीन ने 60 अरब डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर को बनाने की घोषणा ! पाकिस्तान के सीनेट ने यह कदम ऐसे वक्त में उठाया है, जब पाकिस्तान में चीन का दखल और दबदबा बढ़ता जा रहा है. पाक अधिकृत कश्मीर के इलाके में चीनी सेना की देखरेख में कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है और चीन ने 60 अरब डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर को बनाने की घोषणा की है, जो POK से गुजरेगा. कई जानकार कहते हैं कि चीन की योजना भविष्य में पाकिस्तान को अपना एक आ

Uttar Pradesh in News

नई दिल्ली !!   इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन लाल निशान के नीचे बंद होने के बाद शेयर बाजार ने मंगलवार को बढ़त के साथ शुरुआत की. वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के चलते बाजार ने इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बढ़त के साथ शुरुआत की. PSU बैंकों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली ! सुबह सेंसेक्स ने 139 अंक बढ़कर 33,914 के स्तर पर शुरुआत की. वहीं, निफ्टी ने 13 अंक की मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की और यह 10,391 के स्तर पर खुला. सोमवार की तरह ही मंगलवार को PSU बैंकों के शेयरों में गिरावट देखने को म‍िल रही है. हालांकि बढ़त के साथ शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार नीचे आना शुरू हो गया है. अभी (9.34AM) पर सेंसेक्स जहां  62.35 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी बढ़त कम हो गई है. यह 8.15 अंक गिरकर 10,386.55 के स्तर पर है. शुरुआती कारोबार में भारतीएयरटेल , टाटा स्टील और TCS के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. हालांकि PSU बैंकों के शेयरों के साथ ही कोटकबैंक के शेयरों में भी  गिरावट नजर आ रही है् PNB घोटाले का असर शेयर बाजार पर एक बार फि

Uttrakhand in News

मुंबई !! पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के मुंबई स्थित ब्रैडी हाउस ब्रांच में हुए महाघोटाले में नीरव मोदी ग्रुप के साथ मिलीभगत के मामले में बैंक के 3 बड़े अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुंबई की ब्रैंडी हाउस ब्रांच में मिली सबूतों से भरी 46 फाइल और 10 कंप्यूटर समेत कई दस्तावेज. CBI ने इन तीनों अधिकारियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ काफी दस्तावेज भी बरामद किए हैं. फोरेक्स विभाग के हेड चीफ मैनेजर बेचू तिवारी के अलावा यशवंत जोशी और प्रफुल्ल सावंत को गिरफ्तार किया गया है. पूर्व डिप्टी मैनेजर गोकुल शेट्टी को घोटाले का कहा जा रहा है मास्टरमाइंड ! बैंक में बेचू तिवारी की जिम्मेदारी थी कि वह गोकुल नाथ शेट्टी और उनके मैनेजर के कामकाज के तरीकों पर नजर रखें, जिनका काम सिस्टम से आते स्विफ्ट संदेशों पर नजर रखना था. उनके पास गोकुल नाथ शेट्टी के काम की सारी जानकारी रहती थी. पूर्व डिप्टी मैनेजर गोकुल शेट्टी को इस घोटाले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. फोरेक्स विभाग में स्केल टू मैनेजर यशवंत जोशी पर भी यही जिम्मेदारी थी कि वह गोकुल नाथ शेट्टी और उनके मैनेजर के कामकाज के तरीकों पर न

News Hindi

02 फरवरी 2018, नई दिल्ली !! वेस्ट दिल्ली के ख्याला थाना इलाके में बीती रात एक युवक की सरेआम गला काटकर ह्त्या कर दी गई। हत्या की वजह प्रेम-प्रसंग बताई जा रही है। चार हत्यारों ने चाकुओं से युवक पर हमला किया। एक आरोपी को लोगों ने भागते समय पकड़ लिया, जबकि तीन भाग गए। इस घटना में लड़की के बयान से नया मोड़ आ गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उसने कहा है कि जिस लड़के की हत्या की गई, वह उससे शादी करने जा रही थी। उसने अपने घरवालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए अपनी जान को भी खतरा बताया है। अंकित रघुवीर नगर के आरजी फ्लैट में रहता था। गुरुवार रात 8 बजे के करीब वह स्कूटी से कहीं जा रहा था। चार युवकों ने उस पर हमला कर दिया और चाकुओं से उसका गला काट दिया। उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।  घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। हत्या के पीछे अंकित का एक लड़की से प्रेम करना बताया जा रहा है। इसकी पुष्टि खुद लड़की ने की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को अंकित ने उसे बुलाया था कि अब हम शादी कर लेंगे। लड़की के अनुसार, इसी से नाराज उसके

Latest Hindi News

02 फरवरी 2018, लखनऊ !! उत्तर प्रदेश के DG होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला ने राम मंदिर बनाने का संकल्प लिया है. गुरुवार को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बकायदा कई राम भक्तों के साथ जल्द राम मंदिर बनाने की शपथ ली. वीडियो सामने आते ही कांग्रेस ने DG होमगार्ड पर कार्रवाई की मांग की. वहीं, वकील केटीएस तुलसी ने कहा कि मामला कोर्ट में लंबित है, ऐसे में कैसे DG पब्लिक स्टेटमेंट दे सकते हैं. CM योगी ने DG होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला को जवाब तलब किया ! हालांकि, मामला बढ़ता देख उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने DG होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला को जवाब तलब किया. साथ ही फोन कर उनसे सफाई भी मांगी. इसके बाद DG होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला ने सरकार को सफाई में कहा है कि उन्हें पहले से ऐसे किसी शपथ की जानकारी नहीं थी, वो सिर्फ सेमिनार में हिस्सा लेने गए थे. वहां उन्होंने कोई भाषण नहीं दिया, न ही कोई आपत्तिजनक बातें कहीं. मुस्लिम नेताओं ने भी ली राम मंदिर बनाने की शपथ ! लखनऊ विश्वविद्यालय में राम मंदिर पर एक सेमिनार में शामिल होते हुए मुस्लिम कार्

Moradabad News

02 फरवरी 2018,   नई दिल्ली !!   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आधी जनसंख्या को स्वास्थ्य बीमा देने की योजना पर प्रति वर्ष लगभग 11 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस खर्च का बोझ केन्द्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों के खजाने पर भी पड़ेगा. केन्द्रीय बजट 2018 में वित्त मंत्री द्वारा ऐलान किए गए नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम 'आयुष्मान भारत', जिसे केन्द्र सरकार 'मोदीकेयर' की संज्ञा भी दे रही है, का लाभ 10 करोड़ परिवारों को मिलेगा जिसमें लगभग देश की आधी जनसंख्या शामिल रहेगी. 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस ! केन्द्र सरकार के ऐलान के मुताबिक लगभग 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाएगा और इसके लिए केन्द्र सरकार को प्रति वर्ष 1.72 डॉलर (11 हजार करोड़ रुपये) का बोझ सरकारी खजाने पर डालना होगा. नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि इस स्कीम के लिए केन्द्र सरकार के खाते से लगभग 5500-6000 करोड़ रुपये खर्च होंगे.   केन्द्रीय बजट में सरकार ने इस स्कीम के लिए केन्द्र के खजाने से 2000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. इस रकम

Delhi News

02 फरवरी 2018,  नई दिल्ली !! बजट में इक्विटी पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स लगाए जाने से बाजार का सेंटीमेंट कमजोर हुआ है. इसके चलते शेयर बाजार महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. शु्क्रवार को शेयर बाजार में बिकवाली बढ़ने से शेयर बाजार काफी ज्यादा टूट गया है. फिलहाल सेंसेक्स जहां 832 अंक टूटकर धड़ाम हुआ है. वहीं, निफ्टी भी 246 अंक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. हफ्ते के आख‍िरी दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट ! इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन शेयर बाजार ने भारी गिरावट के साथ शुरुआत की है. शुक्रवार को सेंसेक्स 300 अंक गिरकर खुला. वहीं, निफ्टी भी 10950 के स्तर के नीचे आ गया है. बजट में लॉन्ग टर्म कैैपिटल गेन्स पर टैक्स लगने से निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर हुआ है. इसकी वजह से बाजार में बिकवाली बढ़ गई है. सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट का असर दिख रहा है. जनवरी महीने में लगातार 11000 के पार रहने के बाद निफ्टी पहली बार इस स्तर से नीचे आया है. सेंसेक्स भी 36000 के नीचे आ गया है. लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स लगाए जाने से सेंटीमेंट हुआ कमजोर ! शेयर बाज

Ghaziabad News

02 फरवरी 2018, बेंगलुरु !! यह कहानी है बेंगलुरु के एक आम शख्स की, जो अकाउंट से 51 रुपये बैंक द्वारा काट लिए जाने पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के खिलाफ चार साल तक कानूनी जंग लड़ता रहा और आखिरकार जीत कर ही दम लिया। दरअसल, SBI ने बिना कोई आवेदन प्राप्त किए ही चेकबुक सईद इशरतहुल्ला हुसनैनी के घर पर भेज दिया था और वहां से चेकबुक वापस आ जाने पर पेनल्टी के तौर पर 51 रुपये उसके अकाउंट से काट लिए। बैंक के इस रवैये ने सईद को आहत कर दिया और वह अदालत पहुंच गए अब इस मामले में बेंगलुरु जिला शहरी उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम ने एसबीआई को ग्राहक के पैसे वापस करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही फोरम ने बैंक को सर्विस में लापरवाही के लिए 5000 रुपये और केस की लागत के लिए 4000 रुपये जुर्माना ग्राहक को सौंपने का आदेश भी दिया।  बैंक की लापरवाही ! दरअसल, बेंगलुरु के KHB रोड निवासी सईद इशरतहुल्ला हुसनैनी SBIके सेविंग अकाउंट होल्डर हैं। 23 सितंबर 2014 को उन्होंने अपने अकाउंट से 20 हजार रुपये ट्विंकल पब्लिक स्कूल को ट्रांसफर किए। इसके लिए उन्होंने बैंक में चेक लगाया लेकिन कोर बैंकिंग सुविधा म

Noida News

02 फरवरी 2018, नई दिल्ली !! दिल्ली में स्कूल परिसर के अंदर एक छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने 3 नाबालिग छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने स्कूल में लगे CCTV फुटेज के आधार पर तीनों छात्रों को गिरफ्तार किया है. हालांकि फुटेज में तुषार के साथ मारपीट करते दिख रहे चार छात्रों में से एक छात्र अभी फरार है. पुलिस के मुताबिक, CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि चार छात्रा तुषार के साथ मारपीट कर रहे हैं. DCP अजित सिंघला ने बताया कि पूछताछ में आरोपी छात्रों ने स्वीकार किया कि उनका तुषार के साथ सुबह झगड़ा हुआ था. पुलिस के मुताबिक, छात्रों के बीच दादागिरी को लेकर यह झगड़ा हुआ था. दरअसल आरोपी छात्र पहले किसी और से लड़ रहे थे, तभी 9वीं में पढ़ने वाले 15 वर्षीय तुषार ने बीच में आते हुए उन्हें ललकारा और कहा हिम्मत है तो उससे लड़कर दिखाएं. बाथरूम में बेहोशी की हालत में मिला तुषार ! इसके बाद हालांकि झगड़ा रुक गया. लेकिन तुषार पीरियड के बीच में जब बाथरूम गया तो पीछे-पीछे आरोपी छात्र भी बाथरूम में पहुंच गए और वहां तुषार के साथ जमकर मारपीट की. स्कूल प्रबंधन के मुताबिक, गुरुवार क

Uttar Pradesh News

02 फरवरी 2018, नई दिल्ली !! कासगंज हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को राज्यसभा में हंगामा किया। एसपी सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि कासगंज में मुस्लिमों पर ज्यादती हो रही है और उनके घरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। इस बीच सदन से बाहर रामगोपाल यादव ने सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने दावा किया कि कासगंज में हिंदू ने हिंदू को मारा और मुसलमान के ऊपर आरोप लगा दिया। लोगों पर हो रही है ज्यादती ! रामगोपाल यादव ने कहा कि कासगंज में बेगुनाहों को गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'लोगों पर ज्यादती हो रही है। लोगों के खिलाफ, जो झूठे लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, उनको छोड़ा जाए। और जो लोग वास्तव में दोषी हैं, जिन्होंने गोली चलाई...सब तो विडियो आ गया है...सारा सबके सामने। मार कौन रहा है? मार रहा है...हिंदू ने मारा हिंदू को और मुसलमान के ऊपर लगा दिया गया कि मारा। तीन भाइयों के खिलाफ FIR है कि वे मुलजिम हैं।'  SP नेता का सनसनीखेज दावा ! बता दें कि कासगंज में 26 जनवरी को हुई सांप्रदायिक हिंसा में अ

Uttrakhand News

02 फ़रवरी 2018, मुंबई !! राजस्थान उपचुनावों में बीजेपी को मिली हार पर राजनीतिक बयानबाजी जारी है। महाराष्ट्र और केंद्र सरकार में मोदी सरकार में सहभागी  शिवसेना ने भी इस हार पर भाजपा पर तंज कसा है| पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि यह तो सिर्फ इंटरवल है, 2019 में पिक्चर पूरी होगी। आपको बता दें कि भाजपा और शिवसेना के रिश्ते आजकल कुछ अच्छे नही चल रहे कुछ दिन पहले ही शिवसेना ने भाजपा से अलग होकर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था| राजस्थान उपचुनाव के नतीजे तो हैं इंटरवल ! शिवसेना प्रवक्ता ने कहा, 'गुजरात चुनाव ट्रेलर था जबकि और राजस्थान उपचुनाव के नतीजे इंटरवल हैं। अब पूरी फिल्म 2019 में दिखाई देगी एक सवाल के जवाब में  राऊत ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने के हमारे संकल्प से पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। एक बार तीर जब कमान से निकल जाता है तो उसके लौटने की संभावना नहीं होती|  बाला साहेब ठाकरे की जयंती पर शिवसेना ने भाजपा से रिश्ता खत्म किया था ! आपको बता दें कि, इसी साल 23 जनवरी 2018 को शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की जयंती के मौके पर प