Uttrakhand News

02 फ़रवरी 2018,


राजस्थान उपचुनावों में बीजेपी को मिली हार पर राजनीतिक बयानबाजी जारी है। महाराष्ट्र और केंद्र सरकार में मोदी सरकार में सहभागी  शिवसेना ने भी इस हार पर भाजपा पर तंज कसा है| पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि यह तो सिर्फ इंटरवल है, 2019 में पिक्चर पूरी होगी। आपको बता दें कि भाजपा और शिवसेना के रिश्ते आजकल कुछ अच्छे नही चल रहे कुछ दिन पहले ही शिवसेना ने भाजपा से अलग होकर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था|

राजस्थान उपचुनाव के नतीजे तो हैं इंटरवल !

शिवसेना प्रवक्ता ने कहा, 'गुजरात चुनाव ट्रेलर था जबकि और राजस्थान उपचुनाव के नतीजे इंटरवल हैं। अब पूरी फिल्म 2019 में दिखाई देगी एक सवाल के जवाब में  राऊत ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने के हमारे संकल्प से पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। एक बार तीर जब कमान से निकल जाता है तो उसके लौटने की संभावना नहीं होती| 

बाला साहेब ठाकरे की जयंती पर शिवसेना ने भाजपा से रिश्ता खत्म किया था !

आपको बता दें कि, इसी साल 23 जनवरी 2018 को शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की जयंती के मौके पर पार्टी ने औपचारिक तौर पर भाजपा से रिश्ता खत्म होने का ऐलान किया था| शिवसेना ने 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भाजपा से अलग होकर चुनाव लड़ने और गठबंधन नहीं करने की घोषणा करी थी|
 
राजस्थान की 2 लोकसभा सीटों और एक विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को तीनों ही सीटों पर हार का सामना करना पड़ा| इसके बाद से कांग्रेस ही नहीं बाकी दलों की तरफ से भी लगातार प्रतिक्रिया आ रही है। शिवसेना ने भी इस हार पर भाजाप आके जले पर जमकर नमक छिड़का और भाजपा के खिलाफ सख्त बयानबाजी में कोई कसर नहीं छोड़ी। 

Comments

Popular posts from this blog

News in Hindi

Noida in News

Uttar Pradesh News khabar7