Uttar Pradesh in News

 
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन लाल निशान के नीचे बंद होने के बाद शेयर बाजार ने मंगलवार को बढ़त के साथ शुरुआत की. वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के चलते बाजार ने इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बढ़त के साथ शुरुआत की.

PSU बैंकों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली !

सुबह सेंसेक्स ने 139 अंक बढ़कर 33,914 के स्तर पर शुरुआत की. वहीं, निफ्टी ने 13 अंक की मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की और यह 10,391 के स्तर पर खुला. सोमवार की तरह ही मंगलवार को PSU बैंकों के शेयरों में गिरावट देखने को म‍िल रही है.

हालांकि बढ़त के साथ शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार नीचे आना शुरू हो गया है. अभी (9.34AM) पर सेंसेक्स जहां  62.35 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी बढ़त कम हो गई है. यह 8.15 अंक गिरकर 10,386.55 के स्तर पर है.

शुरुआती कारोबार में भारतीएयरटेल , टाटा स्टील और TCS के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. हालांकि PSU बैंकों के शेयरों के साथ ही कोटकबैंक के शेयरों में भी  गिरावट नजर आ रही है्

PNB घोटाले का असर शेयर बाजार पर एक बार फिर हावी रहा !

बीते हफ्ते पंजाब नेशनल बैंक में सामने आए 11 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का असर सोमवार को शेयर बाजार पर एक बार फिर हावी रहा. हालांकि सुबह की शुरुआत बाजार में हरे निशान के बावजूद दिन के कारोबार में बड़ी गिरावट दर्ज हुई. भारतीय बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 0.7 फीसदी गिरकर बंद हुए.

दिन के कारोबार में निफ्टी ने 10,303 अंकों तक गोता लगाया जबकि सेंसेक्स 33,354 तक लुढ़ककर कारोबार करता देखा गया. लेकिन कारोबार बंद होते वक्त निफ्टी 10,378 के पास बंद हुआ है और सेंसेक्स 33,775 के करीब बंद हुआ. इस तरह दिन के निचले स्तरों से निफ्टी में 75 अंकों की रिकवरी देखने को मिली है जबकि सेंसेक्स 220 अंक रिकवर हुआ है.

Comments

Popular posts from this blog

News in Hindi

Noida in News

Uttar Pradesh News khabar7