News in Hindi

30 जनवरी 2018,


तेलंगाना के नालगोंडा में हुई एक खौफनाक घटना से लोगों के होश उड़े रह गए। सोमवार की सुबह यहां के एक धार्मिक स्थल पर एक युवक का कटा हुआ सिर पाया गया। युवक की पहचान कनागल मंडल निवासी पालाकुरी रमेश के तौर पर हुई है। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।

युवक पेशे से ट्रैक्टर चालक था !

नालगोंडा के वन टाउन पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले बोट्टूगुडा जांडा में युवक का कटा हुआ सिर देख स्थानीय निवासियों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान 25 वर्षीय पलाकुरी रमेश के तौर पर की, जो पेशे से ट्रैक्टर चालक था। 

पुलिस ने बताया कि रमेश अपने घर से रविवार की रात को मेडिसिन लाने के लिए निकला था और फिर वापस नहीं लौटा। अज्ञात हमलावरों ने उसकी हत्या कर दी। मृतक का धड़ अभी नहीं मिला है और पुलिस खोजी कुत्तों की सहायता से शरीर की तलाश कर रही है। 

नृशंस हत्या में 8 लोगों को किया अरेस्ट !

एक सप्ताह के अंदर नृशंस हत्या की इस दूसरी घटना से स्थानीय लोगों में खौफ है। 24-25 जनवरी की रात को नालगोंडा म्युनिसिपल चेयरपर्सन बी. लक्ष्मी के पति बी. श्रीनिवास की भी पत्थरों से कूंचकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने उस हत्या के संबंध में 8 लोगों को अरेस्ट कर लिया है। 

Comments

Popular posts from this blog

Noida in News

News in Hindi

Uttar Pradesh News khabar7