News Hindi News in Hindi

News in Hindi khabar7
नई दिल्ली !! 

पिछले दिनों भारत की बेटियों ने एआईबीए युवा महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में ऐतिहासिक सफलता दर्ज की. इसके साथ ही उन्हें सम्मानित करने का सिलसिला जारी है. अब तक अवॉर्ड के तौर पर नकद राशि या सरकारी नौकरी देने की बात सुनी जा चुकी है, लेकिन हरियाण के पशुपालन मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने अनोखा पुरस्कार देने की घोषणा की है.

मंत्री धनखड़ ने रोहतक में आयोजित सम्मान समारोह में कहा कि चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली हरियाणा की 6 मुक्केबाजों को खट्टर सरकार देसी गाय देकर सम्मानित करेगी. उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को वैसी देसी गायें दी जाएंगी, जो दिनभर में 10-10 लीटर दूध देंगी.

 इन महिला विजेताओं को दिया जाएगा तोहफा !

भारत के लिए हरियाणा की नीतू (48 किग्रा), ज्योति गुलिया (51 किग्रा), साक्षी (54 किग्रा) और शशि चोपड़ा (57 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीते थे. जबकि अनुपमा और नेहा यादव ने कांस्य पदक जीता था. इन खिलाड़ियों के पते नोट कर लिये गए हैं, सरकार की ओर से गायें उनके दरवाजे पर पहुंचा दी जाएंगी.

इससे पहले भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने पदक जीतने वाली प्रत्येक खिलाड़ी को दो-दो लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा कर चुके हैं.

Comments

Popular posts from this blog

News in Hindi

Noida in News

Uttar Pradesh News khabar7