News in Hindi
नई दिल्ली !! दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने में अभी वक्त है, लेकिन वहां सियासी पारा गर्म है। सुपरस्टार रजनीकांत की पार्टी बनाने की घोषणा के बाद राज्य के एक अन्य स्टार कमल हासन बुधवार को अपनी नई पार्टी की घोषणा करने वाले हैं। इसे लेकर देशभर में हलचल है। हासन की पार्टी की लॉन्चिंग के अवसर पर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। केजरीवाल के इस लॉन्चिंग पार्टी में शामिल होंगे और इसे लेकर सियासी अटकलें भी तेज हो गई हैं। हासन कल पार्टी का नाम और झंडे की घोषणा करेंगे ! गौरतलब है कि केजरीवाल और हासन के बीच पिछले साल मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के बाद हासन ने केजरीवाल को करप्शन के खिलाफ योद्धा के तौर पर पेश किया था। हासन मंगलवार को लॉन्चिंग की तैयारियों का जायजा लेने मदुरै पहुंच रहे हैं। हासन कल यहां पार्टी का नाम और झंडे की घोषणा करेंगे। हासन मदुरै में अपनी पार्टी लॉन्च करेंगे। पार्टी लॉन्च से पहले हासन रजनीकांत, विजयकांत और DMK चीफ एम करुणानिधि से मिल चुके हैं। दक्षिण के दो सुपरस्टार रजनीकांत और हासन की एंट्री से तमिलनाडु की राजनीति दिलचस्प...
Comments
Post a Comment